Sushant Singh Rajput's death knot is slowly being solved. The team of doctors of AIIMS doing forensic investigation in this case has admitted that Sushant Singh had committed suicide. The CBI has also approved this report of AIIMS. But still the family members of Sushant are raising questions. And they are denying suicide. While rejecting the report, the family's lawyer Vikas Singh wrote a letter to the director of the investigating agency and demanded a new forensic team.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझती जा रही है. इस मामले में फॉरेंसिक जांच कर रही एम्स के डॉक्टरों की टीम ने माना है कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या की थी. एम्स की इस रिपोर्ट पर CBI ने भी मुहर लगा दी है. लेकिन अब भी सुशांत के परिवार वाले सवाल उठा रहे है. और आत्महत्या की बात को नकार रहे है. रिपोर्ट को गलत ठहराते हुए परिवार के वकील विकास सिंह ने जांच एजेंसी के निदेशक को पत्र लिखकर नई फोरेंसिंक टीम गठित करने की मांग की है
#SushantCase #AIIMSReport #oneindiahindi